राजनीती

राकेश टिकैत नेअसदुद्दीन ओवैसी को बताया बेलगाम सांड

राकेश टिकैत नेअसदुद्दीन ओवैसी को बताया बेलगाम सांड

राकेश टिकैत नेअसदुद्दीन ओवैसी को बताया बेलगाम सांड

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)
के नेता असदुद्दीन ओवैसी को बेलगाम सांड बताया है।
हैदराबाद में किसानों के एक सम्मेलन में टिकैत ने कहा कि बिना नाम लिए कहा कि वह देशभर में बीजेपी की मदद करते हैं। किसान नेता ने लोगों से कहा कि उन्हें हैदराबाद में ही बांधकर रखें।राकेश टिकैत ने कहा, ”एक आपके यहां का बेलगाम बिना नाथ वाला सांड आपने छोड़ दिया है, बीजेपी की मदद करता घूम रहा है। उसको यहीं बांधकर रखो। वह देश में सबसे ज्यादा बीजेपी की मदद करता है। उसको यहां से बाहर मत जाने दो। वह बोलता कुछ और है उसका मकसद कुछ और है। यह जांच कर लेना। उसको बांध कर यहीं रखो। उसको हैदराबाद तेलंगाना से बाहर मत निकलने दो।”टिकैत ने आगे कहा, ”वह वहां जाएगा तो बीजेपी की मदद करेगा। यह पूरे देश को पता है। उसको बांधकर रखो। बेलगाम सांड है। ज्ञान कुछ और देगा, वह तोड़मरोड़ कर काम करते हैं। वह ए और बी टीम हैं दोनों। सब देश की जनता जानती है।’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close