
गोरखपुर:प्रेमिका का भाई बना था गवाह एकतरफा मोहब्बत में प्रॉपर्टी डीलर ने गंवाई थी जान
शहर के खोराबार के मदरहवा निवासी बलराम यादव की नवंबर 2019 में रामनगर कड़जहां
निवासी आकृति दुबे के घर के बाहर गोली लगने से मौत हो गई थी
मामले में बलराम के भाई सिकंदर की तहरीर पर पुलिस ने आकृति दुबे
और उसकी मां पर हत्या का केस दर्ज किया था।
बलराम यादव के भाई ने कहा था कि एकतरफा मोहब्बत में मेरे भाई की हत्या हुई है।
तभी से दोनों आरोपी घर का ताला बंद कर फरार हैं। न पिस्टल बरामद और न ही
आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। स्थानीय पुलिस अभी तक फरार युवती को भी नहीं पकड़ पाई है।
घटना के बाद युवती के घर से मिले उसके छह वर्षीय भाई ने
बताया था कि पिस्टल दीदी और मां लेकर चली गई हैं।
बलराम के भाई सिकंदर की फरियाद के बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई।