टीचर के सामने रोकर बोला बच्चा- ‘पापा किताब नहीं दिलाते, रोज दारू पीते हैं,
टीचर के सामने रोकर बोला बच्चा- 'पापा किताब नहीं दिलाते, रोज दारू पीते हैं,

टीचर के सामने रोकर बोला बच्चा- ‘पापा किताब नहीं दिलाते, रोज दारू पीते हैं,
बच्चे का यह वायरल हो रहा वीडियो बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के एक
सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। आप देख सकते हैं कि बच्चा क्लासरूम
में टीचर के सामने खड़े होकर रो-रोकर अपनी व्यथा बता रहा है। दरअसल, टीचर उससे
पूछते हैं कि किताब क्यों नहीं खरीदते? इसके बाद बच्चा कहता है, ‘उसके पिता सारे पैसे दारू पीने में खर्च कर देते हैं और पढ़ने के लिए उसे किताब खरीदकर नहीं दे रहे हैं।’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीचर उस बच्चे से पूछते हैं, ‘पांच दिनों से लगातार कहने के बाद भी उसने किताब क्यों नहीं खरीदी?’ इस पर बच्चा कहता है कि पिता सारे पैसे शराब में खर्च कर देते हैं। बच्चे के पिता भी इस दौरान क्लासरूम में मौजूद दिख रहे हैं। पिता के सामने ही उनका बच्चा यह कबूल रहा है कि उसके पापा किताब की जगह शराब पर पैसे खर्च कर देते हैं।