
भाजपा विधायक ने लगाया बसपा प्रत्याशी पर सपा से दो करोड़ लेकर चुनाओं लड़ने का आरोप
कन्नौज की तिर्वा विधानसभा में इस बार भाजपा के कई नेता कैलाश राजपूत को उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफ थे। क्यों की वह खुद टिकट की दावेदारी कर चुनावी मैदान में आना चाहते थे जिनमें उमर्दा से ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा भी शामिल थे। मंगलवार को उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर धोखा देने का आरोप लगा पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उनके बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं उठ रही थी। दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार कैलाश राजपूत ने आज सुबह होते ही उन पर हमला शुरू कर दिया।
अपने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर उन्होंने अजय वर्मा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के इशारे पर अजय वर्मा ने पार्टी छोड़ी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया की सपा सुप्रीमों ने बसपा का टिकट लेने व चुनाव लड़ने के लिये अजय वर्मा को 2 करोड़ रुपये भी दिये हैं। इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक भी मौके पर मौजूद थे। वह उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने तिर्वा पहुंचे थे। कैलाश राजपूत ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते के बाद कहा पूर्व में उमर्दा ब्लाक प्रमुख सपा समर्थित इंद्रेश यादव हुआ करते थे किन्तु भाजपा के लोगो ने प्रयास कर अजय वर्मा को ब्लाक प्रमुख बनाया जो अब पार्टी के साथ धोखा देने का काम कर रहे है