जमशेदपुर के कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के छात्रों ने बनाया अनोखा पार्क
जमशेदपुर के कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के छात्रों ने बनाया अनोखा पार्क

जमशेदपुर के कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के छात्रों ने बनाया अनोखा पार्क
प्लास्टिक के बोतलों की दीवार जो आप जो देख रहे हैं, उसे जमशेदपुर
के कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के छात्रों ने बनाया है। कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद जब लंबे समय बाद स्कूल को खोला गया तो परिसर में सैकड़ों यूज्ड प्लास्टिक बॉटल्स पड़े थे। आमतौर पर लोग इसको डंप करने की सोचते हैं। लेकिन शिक्षिका शिप्रा मिश्रा ने बच्चों के सहयोग से इसे खूबसूरत लुक दे दिया। बेस्ट फ्रॉम वेस्ट की कॉन्सेप्ट पर इस सायंस पार्क को बनाया गया है। इसे बनाने में करीब ढाई हजार खाली और बेकार बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। इनमें करीब 1700 बोतलों से दीवार को बनाया गया 800 बोतलों से सायंस पार्क। इसमें ह्यमन बॉडी को समझाया गया है।कोरोना काल के बाद बच्चों की एप्स पहल की जमकर तारीफ हो रही है जो बच्चों ने किया हो सच में काबिले तारीफ है प्लास्टिक वेस्ट से इस तरह साइंस पार्क का निर्माण अपने आप में बच्चों की बौद्धिक क्षमता को दर्शाता है और साथ ही ऐसे बच्चों की देश की तरक्की में भागीदारी का भी साक्षी है इसे एक बार पता चलती है कि बच्चों को अगर सहयोग दिया जाए तो देश का भविष्य देश को आगे बढ़ने में अपना पूरा योगदान देता है जैसा कि स्कूल के बच्चों ने किया।