रिटायर्ड आर्मी मैन ने जेल को बनाया उड़ता पंजाब जेल प्रहरी ही निकला गांजा सप्लायर
रिटायर्ड आर्मी मैन ने जेल को बनाया उड़ता पंजाब जेल प्रहरी ही निकला गांजा सप्लायर

रिटायर्ड आर्मी मैन ने जेल को बनाया उड़ता पंजाब जेल प्रहरी ही निकला गांजा सप्लायर
खंडवा जिले की एक जेल का जेल का सुरक्षा प्रहरी ही जेल में गांजा सप्लाई कर रहा था…आपको बता दें कि गेट पर सुरक्षा पर तैनात जेल कर्मियों ने जब जेल प्रहरी की तलाशी ली तो उसकी पैंट की जेब में गांजे की पुड़िया मिली। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल प्रशासन ने जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया। इस मामले में जेल प्रहरी पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया…तो वहीँ, इस मामले में टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया की जेल में ड्यूटी बदलने के दौरान रेगुलर बेस पर सघन जांच की जाती है…
सोमवार को जेल प्रहरी जितेंद्र राठौर की रात 10:00 बजे से 2:00 बजे तक ड्यूटी थी…रात में जब वो ड्यूटी पर आया तो जेल के मुख्य गेट के पास सुरक्षाकर्मियों ने उसकी तलाशी ली…तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 20 ग्राम गांजा मिला। उसे रंगे हाथ पकड़ने के बाद पूछताछ की गई और फिर सच उगलवाने के बाद उसे निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है आपको बता दें कि आरोपी जेल प्रहरी रिटायर्ड आर्मी मैन है…जेल प्रहरी से पहले वह भारतीय सेना में था…इस दौरान उसने कश्मीर में भी ड्यूटी की… रिटायरमेंट के बाद उसने जेल प्रहरी की नौकरी की…3 साल से वह जिला जेल में ड्यूटी कर रहा था.