
कानपुर बीती रात टाटमिल के पास हुई इलेक्ट्रिक बस दुर्घटना ,मामले में धरना प्रदर्शन जारी
कानपुर : बीती रात टाटमिल के पास हुई इलेक्ट्रिक बस दुर्घटना मामले में मूलगंज चौराहे पर मृतक के शव को रखकर किया जा रहा धरना प्रदर्शन । मृतक के परिजनों ने एक आवास और मृतक के पुत्र को एक सरकारी नौकरी की मांग की सरकार द्वारा मृतक के घरवालों को 5 लाख की मुआवजा राशि तथा घायलों को ₹100000 की मुआवजा राशि तथा कम घायलों को 50000 की मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया ।