
क्षेत्र पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने।
कर्मचारी बाहर सेकते रहे धूप
कार्यालय में घुसी बकरी ले उड़ी फाइल।।
मुंह में फाइल दबाए बकरी को देख कर्मचारी हुए भौचक्का
एक कर्मचारी बकरी को दौड़ाता रहा लेकिन नहीं ले सका फाइल
बकरी का फाइल दबाएं वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल।
चौबेपुर क्षेत्र पंचायत कार्यालय का मामला।