सूरत की फैक्ट्री का भयावह मंज़र जान बचाने के लिए बिल्डिंग से पड़ गया कूदना
सूरत की फैक्ट्री का भयावह मंज़र जान बचाने के लिए बिल्डिंग से पड़ गया कूदना

सूरत की फैक्ट्री का भयावह मंज़र जान बचाने के लिए बिल्डिंग से पड़ गया कूदना
गुजरात के सूरत के कडोडोरा इलाके में सोमवार की अहले सुबह एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लग गयी।
आग लगने की वजह से लगभग दो मजदूरों की मौत हो गई है। साथ ही आपको बता दें की मृतक बिहार के बताए जा रहे हैं।
हालांकि, अभी तक हादसे कीआधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी हे। हादसे में लगभग घायल तीन मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीँ प्रशासन की तरफ से 125 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में एक बिहार का मजदूर सद्दाम है।
सोमवार की अहले सुबह पैकेजिंग कंपनी में आग लगने के बाद कई मजदूरों ने जान बचान के लिए पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी,
जिससे कुछ के घायल होने की भी बात सामने आ रही है। जान बचाने के लिए मजदूरों को अपनी जान जोखिम में डाल कर बिल्डिंग
की पांचवी मंज़िल से कूदना पड़ा। वहीँ आपको ये बता दें की सूरत के एसडीएम (SDM) केजी वाघेला ने एक मौत की पुष्टि की है।