स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर शासन निर्देश का विरोध जताया
स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर शासन निर्देश का विरोध जताया

बाराबंकी:स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर शासन निर्देश का विरोध जताया।तहसील सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट महमूदाबाद स्वास्थ केंद्र महमूदाबाद में स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर शासन निर्देश का विरोध जताया।आपको बताते चलें की जिला मंत्री डॉ उमेश मिश्रा डिप्लोमा फार्मेसिस एसो के तत्वाधान में समस्त पैरामेडिकल कर्मी वार्ड बॉय संविदा ए एन एम आदि ने शासन निर्देश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कोविड संक्रमण के मददे नजर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को 25% प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया गया था।
परंतु विभाग द्वारा साउथ लोपन देखते हुए शासन निर्देश में केवल कोबिट एल वन 1,2 में ड्यूटी कर रहे कर्मियों को 25% प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय किया गया। जबकि वर्तमान में समस्त स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान को बाजी लगाकर विभिन्न उपाय से मोर्चा संभाल कर कोविड मरीजों के इलाज मे हमेशा डटे रहे। इमरजेंसी और आर टी टीकाकरण जैसे कार्य कर रहे है इस मौके पर उपस्थित डॉ उमेश मिश्रा,राजबहादुर, रेखा पाल, शिवकुमार सभी स्वास्थ्य कर्मी स्टाफ गढ़ मौजूद रहे ।