entertainment

खेसारी लाल यादव ने बनाया झकझोर देने वाला गाना कोरोना महामारी के मौजूदा हालात पर देखकर छलक जाएंगे आंसू

खेसारी लाल यादव ने बनाया झकझोर देने वाला गाना कोरोना महामारी के मौजूदा हालात पर देखकर छलक जाएंगे आंसू

खेसारी लाल यादव ने बनाया झकझोर देने वाला गाना कोरोना महामारी के मौजूदा हालात पर देखकर छलक जाएंगे आंसू।पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा हैं।ऐसे में आम हो या खास हर कोई काफी चिंता में है। इसी बीच अब मौजूदा हालत को देखते हुए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने इस महामारी पर एक झकझोर देने वाला गाना रिलीज किया है।इसी बीच अब उन्होंने मौजूदा परिस्थिति पर एक दिल को छू जाने वाला गाना पेश किया है। ये गाना है ‘इंसान खिलौना हो गईल’।

इस गाने में खेसारी ने कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की झलक दिखाई है। साथ ही गाने में लॉकडाउन के उस दृश्य को ​भी बाखूबी दिखाया गया है जब लोगों ने पालायन कर रहे थे। वहीं जब सरकारें अपनी बातें रख रही हैं। लोग एक एक चीज के लिए मर रहे थे। वहीं कुछ भूख प्यास के चलते इस दुनिया को भी छोड़ रहे हैं। आपको इस गाने में ताली थाली वाले उस पल को भी देखने को मिलेगा जब पूरे देश ने एक साथ मिलकर इस कोरोना को भगाने के लिए ताली, थाली और शंख बजाया था। ऐसा लग रहा है कि खेसाली ने एक गाने के जरिए हर किसी के दुख दर्द और परेशानी को सभी के सामने रख दिया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close