CrimeMainpuri

फिर हुआ पति पत्नी का पाक रिश्ता शर्मसार प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

फिर हुआ पति पत्नी का पाक रिश्ता शर्मसार प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

फिर हुआ पति पत्नी का पाक रिश्ता शर्मसार प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

जनपद मैनपुरी के कस्बा औंछा निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव की दोस्ती गांव के अभिषेक मिश्रा से थी
जिसके चलते मनोज कुमार के घर पर उस का आना जाना था इसी बीच मनोज की पत्नी खुशबू देवी की
आंख अभिषेक से लड़ गई और दोनों के बीच अवैध प्रेम संबंध हो गया यह अवैध संबंध कई वर्षों से चल रहा था जिसकी भनक जब मनोज को लगी तो उसने पत्नी पर पाबंदी लगा दी इसके बावजूद भी अभषेक और खुशबू के बीच अवैध संबंधों का सिलसिला फोन के माध्यम से मिलने और मिलाने का चलता रहा लेकिन जिस की भनक पति के अलावा परिजनों को भी लग गई दोनों के प्रेम प्रसंग पर पति द्वारा विरोध जताने पर प्रेमी और पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया इसी बीच पति कस्बे में बाजार करने गया जो देर शाम को जब घर आया तो प्रेमी अभिषेक और उसके साथी ने पति मनोज को शराब मैं नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया इसके बाद ही मनोज बेहोस हो गया तभी पत्नी ने उसकी छाती पर बैठकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी गला गोट कर हत्या कर दी और हत्या का रहस्य छुपाने के उद्देश्य से शब को कमरे मैं लगे कुंदे से धोती का फंदा बनाकर लटका दिया । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है यह पूरी घटना मृतक की मासूम बच्ची के सामने घटी पिता की हत्या का राज मृतक की मासूम बच्ची ने जब खोला तब इलाकाई पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में खुशबू को अपनी गिरफ्त में लिया और पूछताछ शुरू कर दी तो उसने पूरी कहानी तोते की तरह पढ़ दी पुलिस फरार प्रेमी अभिषेक मिश्रा और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close