
फिर हुआ पति पत्नी का पाक रिश्ता शर्मसार प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
जनपद मैनपुरी के कस्बा औंछा निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव की दोस्ती गांव के अभिषेक मिश्रा से थी
जिसके चलते मनोज कुमार के घर पर उस का आना जाना था इसी बीच मनोज की पत्नी खुशबू देवी की
आंख अभिषेक से लड़ गई और दोनों के बीच अवैध प्रेम संबंध हो गया यह अवैध संबंध कई वर्षों से चल रहा था जिसकी भनक जब मनोज को लगी तो उसने पत्नी पर पाबंदी लगा दी इसके बावजूद भी अभषेक और खुशबू के बीच अवैध संबंधों का सिलसिला फोन के माध्यम से मिलने और मिलाने का चलता रहा लेकिन जिस की भनक पति के अलावा परिजनों को भी लग गई दोनों के प्रेम प्रसंग पर पति द्वारा विरोध जताने पर प्रेमी और पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया इसी बीच पति कस्बे में बाजार करने गया जो देर शाम को जब घर आया तो प्रेमी अभिषेक और उसके साथी ने पति मनोज को शराब मैं नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया इसके बाद ही मनोज बेहोस हो गया तभी पत्नी ने उसकी छाती पर बैठकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी गला गोट कर हत्या कर दी और हत्या का रहस्य छुपाने के उद्देश्य से शब को कमरे मैं लगे कुंदे से धोती का फंदा बनाकर लटका दिया । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है यह पूरी घटना मृतक की मासूम बच्ची के सामने घटी पिता की हत्या का राज मृतक की मासूम बच्ची ने जब खोला तब इलाकाई पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में खुशबू को अपनी गिरफ्त में लिया और पूछताछ शुरू कर दी तो उसने पूरी कहानी तोते की तरह पढ़ दी पुलिस फरार प्रेमी अभिषेक मिश्रा और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है ।