बुलन्दशहर में फिल्मी अंदाज में गोलीकांड
मौजूदा ब्लाक प्रमुख के पति और पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग।
शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस।
गोलीकांड में पूर्व ब्लाक प्रमुख के काफिले में शामिल चार लोग गोली लगने से हुए घायल।
गोली लगने से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
तीन की हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर।
मौके पर पहुंचकर एसएसपी ने ली घटना की जानकारी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शार्प शूटर्स ने दिया घटना को अंजाम।
पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस ने बसपा छोड़ कल ही रालोद का थामा था दामन, दो बार बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं हाजी यूनुस।
बुलंदशहर कोतवाली देहात के भाई पूरा मोड़ की घटना।