वर्दी के नशे में राशन डीलर को गाली देते नज़र आए एसआई
वर्दी के नशे में राशन डीलर को गाली देते नज़र आए एसआई
वर्दी के नशे में राशन डीलर को गाली देते नज़र आए एसआई
मामला बुलंदशहर जनपद के छतारी थाने का है जहाँ थाने के तैनात एसआई मुरारी लाल पांडे का राशन डीलर को गाली देते एक वीडियो वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड हुआ जिसमें एसआई मुरारी लाल पांडे एक राशन डीलर को गांलियां देते नज़र आ रहे हैं।
आपको बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड होने के बाद जमकर वायरल हो रहा है।
वर्दी की आड़ में अपना रोब झाड़ रहे हैं. वीडियो को देख के साफ़-साफ़ पता चलता है कि किस तरह पुलिसवाले वर्दी की आड़ में
मासूम ग्रामीणों पर अपना रौब झाड़ते हैं और उनके साथ बदसलूकी से पेश आते हैं ।अब ऐसे में सवाल ये पैदा होता है कि अगर
जनता के रखवाले कहे जाने वाले पुलिसवाले खुद ही जनता से इस तरह पेश आएंगे तो मासूम जनता अपनी फ़रियाद लेकर किसके पास जाएगी।