BangaloreSpecial

सफाई की धुन में धो डाला लैपटॉप और मोबाइल एक दिन में 6 बार नहाती है पत्नी

सफाई की धुन में धो डाला लैपटॉप और मोबाइल एक दिन में 6 बार नहाती है पत्नी

सफाई की धुन में धो डाला लैपटॉप और मोबाइल एक दिन में 6 बार नहाती है पत्नी

बेंगलुरु में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
पत्नी पर सफाई की धुन इस कदर सवार होती है कि
उसने Work From Home कर रहे अपने पति का लैपटॉप
और मोबाइल भी धुल डाला। पत्नी दिन में 6 बार नहाती है। यहां तक कि साबुन को भी साफ़ करती है और साफ़ करने के लिए एक नए साबुन का इस्तेमाल करती है। तंग आये पति ने अब पत्नी से तलाक मांगा है। वहीं, पत्नी भी पति के इस व्यवहार की पुलिस से शिकायत करने का सोच रही है। खबर के अनुसार, ये मामला बेंगलुरु से सामने आया है। बताते हैं कि यहां एक कपल की 12 साल पहले शादी हुई। 2009 में शादी हुई। शादी के बाद पति पत्नी इंग्लैंड चले गए। इंग्लैंड में नौकरी के लिए गए थे। बेंगलुरु सिटी पुलिस के अनुसार, सब सही था, लेकिन हालात तब बिगड़ने शुरू हुए जब शादी के बाद दो साल बाद दोनों को बच्चा हुआ। इसके बाद पत्नी ने साफ़ सफाई को लेकर ध्यान देने शुरू किया और ये इतना हुआ कि पति परेशान हो गया। ऑफिस से लौटने पर पति से जूते और, कपड़े और यहां तक कि सेलफोन तक साफ कराये गए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close