
दारू पीकर नशेबाज करते है महिलाओ और युवतियों के साथ छेड़खानी
कानपुर के चकेरी थानां क्षेत्र के छबीलेपुरवा इलाके में देशी शराब ठेके पर सरकारी गाइड लाइन की जमकर धज्जिया उड़ाई जा रही है
जिसका वीडियो भी सामने आया है।बताया जा रहा है कि देशी शराब के ठेके पर सुबह पांच बजे से रात दो बजे तक शराब आसानी
से लोगो को मिलती है वही नशेबाज यहाँ खुलेआम शराब पीकर आने जाने वाली महिलाओं से भी छेड़खानी करते है।और उन पर फब्तियां कस्ते हैं ,
आप को बता दे कि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार ठेके सुबह दस बजे से खुलते है और रात दस बजे तक खुले रहते है लेकिन इस ठेके में
सालों से सुबह पाँच बजे के से लेकर रात दो बजे तक खुलेआम गेट के नीचे से शराब बिकती है और लोगों की ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ किया जाता है ,
प्रशासन ये सब जानकर भी अनजान न जाने क्यों बनता है और इन ठेके संचालकों पर क्यों कार्यवाही करने से बचता नज़र आता है।