bollywoodentertainment
लो-कट ट्रांसपेरेंट गाउन में हुमा कुरैशी को देख बौखलाए ट्रोल्स
लो-कट ट्रांसपेरेंट गाउन में हुमा कुरैशी को देख बौखलाए ट्रोल्स

लो-कट ट्रांसपेरेंट गाउन में हुमा कुरैशी को देख बौखलाए ट्रोल्स
सोनी लिव की वेब सीरीज महारानी में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए
फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुईं हुमा कुरैशी इन दिनों सोशल
मीडिया में अपने बदले हुए अंदाज के लिए चर्चा में हैं।
पॉलिटिकल सीरीज में साड़ी में लिपटी गृहिणी से प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का सफर
तय करने वाला किरदार निभाने के लिए सुर्खियों में आयीं हुमा का सोशल मीडिया में
एकदम बदला हुआ रूप यूजर्स के सामने आ रहा है, जिसे खूब सराहा जा रहा है,
हाल ही में हुमा ने एक वेडिंग मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया, जिसमें वो सफेद
रंग के लो-कट क्लीवेज ब्राइडल गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं, फैंस ने भी तस्वीरों पर शानदार कमेंट किये हैं।