
कुशीनगर:चोरों ने उड़ाया 15 हजार नकदी समेत गहना।कसया थाना क्षेत्र के शिवपुर बुजुर्ग गांव में गुरुवार की रात चोरों ने नशुरूद्दीन अली से घर से गहना समेत 15 हजार रुपए चुरा लिए।पीड़ित परिवार ने बताया कि सभी सदस्य रात को खाना खाकर सो गए। छत के सहारे चोर आंगन में उतर गए। इसके बाद एक कमरे का ताला तोड़ कर कर उसमें प्रवेश कर गए।अलमारी व बक्सा तोड़कर उसमें करीब 50 हजार का गहना व 15 हजार नकदी निकाल कर चलते बने।परिवार वालों की जब इसकी भनक पड़ी तो परिवार के लोग शोर मचाने पर चोर भाग निकले।कुशीनगर जनपद में चोरों के आतंक से लोगों में दहशत व्याप्त है। कुछ समय पहले ही कसया में चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया था जिसका पर्दाफाश अभी तक नहीं हुआ।