Specialपाकिस्तान

ट्रेन के ड्राइवर को लगी दही खाने की तलब अचानक रोक दी ट्रेन

ट्रेन के ड्राइवर को लगी दही खाने की तलब अचानक रोक दी ट्रेन

ट्रेन के ड्राइवर को लगी दही खाने की तलब अचानक रोक दी ट्रेन

हवा से बात करते हुए एक हाई स्पीड ट्रेन के ड्राइवर को अचानक से रास्ते में दही खाने की तलब लगी।
अब ट्रेन की चाबी ड्राइवर के हाथ में हैं तो उसने आव देखा न ताव, रास्ते में एक कस्बा दिखने पर बीच
में ही ट्रेन रोककर अपने असिस्टेंट को दही खरीदने भेज दिया। ड्राइवर के आदेश पर असिस्टेंट आराम से कस्बे में गया।
दुकान खोजी, दुकानदार से दही के लिए मोलभाव किया और आराम से दही खरीदने के बाद इंजन पर चढ़ गया।असिस्टेंट के हाथों में दही देखने के बाद ड्राइवर को शांति मिली और फिर उसने ट्रेन को आगे बढ़ाया। ड्राइवर और उसके असिस्टेंट की यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। खैर ये बात जानकर आपको हैरानी तो नहीं होगी कि घटना कहीं और नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की है। बता दें कि पाकिस्तान में ट्रेन एक्सिडेंट के मामले सबसे ज्यादा होते हैं। इसके बावजूद वहां का रेलवे डिपार्टमेंट सुधरने को तैयार नहीं है। दरअसल पाकिस्तान में ड्राइवर राणा मोहम्मद शहजाद और उसका असिस्टेंट इफ्तिखार हुसैन ट्रेन लेकर जा रहे थे। दोनों रेलवे कर्मियों की पहचान राणा मोहम्मद शहजाद और उनके सहायक इफ्तिखार हुसैन के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close