स्वास्थ्य विभाग की टीम देखकर घर छोड़कर भागी महिला
स्वास्थ्य विभाग की टीम देखकर घर छोड़कर भागी महिला

स्वास्थ्य विभाग की टीम देखकर घर छोड़कर भागी महिला
जिला प्रशासन की स्वास्थ्य विभाग की टीम संभावित तीसरे लहर को लेकर
गांव-गांव जा कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है। गुरुवार को जब जिला प्रशासन की टीम एक महिला के घर के पास पहुंची, तो वह भागकर खेत में चली गई। जब उन्हें भीड़ से किसी शख्स की आवाज सुनाई दी कि वैक्सीन करने आये हैं, बाहर आओ यह सुनते ही महिला को लगा कि अब उसका बच पाना नामुमकिन है। टीका लगवाने वाले उसे पकड़ ले जाएंगे। ऐसे में महिला घर से निकल कर खेतों की ओर भाग गई। तब स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला को खेतों में पकड़ कर उसे पांच-छह लोगों की मदद से कोरोना टीका दिया। टीका लगवाने के दौरान महिला चीख-चिल्ला रही थी। महिला की पहचान सरिता देवी के रुप मे हुई है। कोरोना का टीका लेने के डर से घर से भागकर खेत में गई महिला और फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा खेत में ही महिला को टीका देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में जब स्वास्थ्य जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सुधांशु कुमार से पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही लेकिन, उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाई जा रही है और कोरोना टीका को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अगर कुछ कमी है उसे जल्द दूर किया जाएगा।