
लड़की जान बचाने के लिए लिए चौथी मंजिल से कूदी
रूसमें एक 20 वर्षीय युवती ने ‘बलात्कारी’शख्स से बचने के लिए चौथी मंजिल की ऊंचाई से छलांग लगा दी
लेकिन शख्स ने तब भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और दौड़ाकर उसपर चाकू से कई वार किए
रिपोर्ट के मुताबिक, युवती को एक बहुमंजिला बिल्डिंग में शख्स द्वारा बंधक बनाकर रखा गया था
उसके साथ दो अन्य लड़कियों को भी उसने अगवा कर रखा था शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
बताया गया कि अमीनोव एक अपार्टमेंट में रिनोवेशन का काम करने के लिए गया था
इस दौरान वहां मौजूद तीन लड़कियों को उसने बंधक बना लिया। उसने टेप से कुर्सियों में
लड़कियों को बांध दिया था। अमीनोव पर लड़कियों की पिटाई और फिर रेप का आरोप लगा।