तस्वीर में साथ दिखने वाली महिला निकली रितेश की असली पत्नी
तस्वीर में साथ दिखने वाली महिला निकली रितेश की असली पत्नी

तस्वीर में साथ दिखने वाली महिला निकली रितेश की असली पत्नी
राखी ने साल 2018 में रितेश से शादी की थी, लेकिन इतने सालों तक किसी ने भी उनके पति को नहीं देखा था।
न किसी शो में ना कभी सोशल मीडिया पर…आज तक राखी के पति कभी किसी के सामने नहीं आए थे।
लोगों को ये शक होने लगा था कि क्या वाकई राखी ने शादी की भी है या वो यूं ही झूठ बोलती हैं।
पर लोगों के शक को इस बार राखी और रितेश ने झूठा साबित कर दिया और साथ में बिग बॉस एंट्री की।
सलमान ख़ान भी राखी से ये सवाल कर चुके हैं रितेश सच में उनके असली पति हैं या उन्होंने इन्हें शो के लिए हायर किया है।
वहीं इसी बीच राखी के पति की एक ऐसी फोटो सामने आई जिसे देखकर आपको यकीनन झटका लगेगा, क्योंकि वो फोटो
राखी और रितेश की नहीं, बल्कि उनकी असली पत्नी की है। जी हां, राखी और रितेश के रिश्ते पर उठते सवालों के बीच
रितेश की एक फोटो सामने आई है जिसमें वो एक महिला और बच्चे के साथ खेत में बैठे दिख रहे हैं।