मां बनने वाली हैं कॉमेडियन भारती सिंह कॉमिक अंदाज में पति के साथ शेयर की तस्वीर
मां बनने वाली हैं कॉमेडियन भारती सिंह कॉमिक अंदाज में पति के साथ शेयर की तस्वीर

मां बनने वाली हैं कॉमेडियन भारती सिंह कॉमिक अंदाज में पति के साथ शेयर की तस्वीर
वीडियो की शुरुआत भारती सिंह से ही होती है, कॉमेडियन बाथरूम में बैठी होती हैं और अपने फैन्स को बताती हैं
कि वे पिछले 6 महीनों से ऑन कैमरा इस प्रेग्नेंसी टेस्ट को कर रही हैं ताकि मां बनने के उस खास मोमेंट को कैमरे
में कैप्चर कर सकें.वीडियो में दिखता है कि भारती की ख़ुशी उस वक्त चौगुनी हो जाती है जब उन्हें प्रेग्नेंसी टेस्ट में यह पता चलता है कि वे मां बनने वाली हैं।वीडियो में अपने कॉमिक अंदाज़ में भारती, पति हर्ष लिंबाचिया की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, ‘पर मैं कैसे बताऊं कि ये इसका बच्चा नहीं है…’ कुछ देर पॉज लेने के बाद भारती मजाक करते हुए कहती हैं, ‘हम दोनों का बच्चा है’। बता दें कि इस बीच वीडियो में हर्ष लिंबाचिया चादर तानकर सोते हुए ही दिखाई देते हैं। भारती जैसे-तैसे बड़े जतन से हर्ष को उठाती हैं और यह खुशखबरी देती हैं वीडियो में हर्ष कहते हैं, ‘अच्छा हुआ भारती रिकॉर्ड कर रही हैं। हम मां बनने वाले हैं (फिर सुधार करते हुए कहते हैं), सॉरी, ये मां बनने वाली है, मैं बाप बनने वाला हूं, आप सभी परेशान होने वाले हैं और हम भी परेशान होने वाले हैं क्योंकि बच्चा आने वाला है।