भीषण गर्मी में जलसंकट ने जनता को किया परेशान भाजपा सांसद ने पेयजल आपूर्ति के लिए निगम कमिश्नर को लगाई फटकार
भीषण गर्मी में जलसंकट ने जनता को किया परेशान भाजपा सांसद ने पेयजल आपूर्ति के लिए निगम कमिश्नर को लगाई फटकार

भीषण गर्मी में जलसंकट ने जनता को किया परेशान भाजपा सांसद ने पेयजल आपूर्ति के लिए निगम कमिश्नर को लगाई फटकार
भोपाल सासंद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पानी की समस्या के निराकरण के लिये भोपाल निगम कमीश्नर को फटकार लगाई और हिदायत देते हुए किसी भी हाल में सोमवार सुबह से पेयजल आपूर्ति करने का आदेश दिया, सांसद प्रज्ञा ने नगर निगम कमिश्नर इस बात के लिए भी फटकारा कि बना कोई वैकल्पिक व्यवस्था के आखिरकार रिपेयरिंग का काम क्यू किया गया, नगर निगम की इस गलती का खामियाजा भोपाल की आधे से अधिक जनता को उठाना पड़ा है, गौरतलब है कि कोलार परियोजना से पानी की आपूर्ति नहीं होने से ये दिक्कत आ रही है। कोलार जलप्रदाय योजना की प्रीस्ट्रेस्ड सीमेंट क्रांकीट, पीएससी की ग्रेविटी मेन, फीडरमैन का कार्य चल रहा है।
भोपाल के कई इलाकों में पिछले 5 से 6 से पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है। राजधानी भोपाल में भीषण गर्मी में लोग जल आपूर्ति नहीं होने से परेशान है। इसको लेकर जनता की परेशानी को लेकर सांसद और नगरीय आवास विभाग के मंत्री ने आयुक्त को तुरंत समस्या के समाधान के निर्देश दिए है।
बता दें कि नगर निगम द्वारा पुरानी कोलार पाइप लाइन के स्थान पर नई पाइप लाइन से जल आपूर्ति शुरू करने के लिये 12 से 14 मई तक भोपाल शहर के कुछ क्षेत्रों में जल आपूर्ति रोकी गई थी, लेकिन जल आपूर्ति 15 मई दोपहर तक शुरू नहीं हो सकी। इससे नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।