कुशेश्वरस्थान पंचायत चुनाव में भीड़ ने मजिस्ट्रेट को पीटा
कुशेश्वरस्थान पंचायत चुनाव में भीड़ ने मजिस्ट्रेट को पीटा

कुशेश्वरस्थान पंचायत चुनाव में भीड़ ने मजिस्ट्रेट को पीटा
मामला चिगरी गांव के बूथ संख्या 151 और 152 का है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बोगस वोटिंग के आरोप में गुस्साए लोगों ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट को जम कर पीटा।
लोगों ने पुलिस बल पर भी हमला कर दिया। ईवीएम और दूसरी चुनाव सामग्री में तोड़फोड़ की गई।इसको लेकर दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने कार्रवाई की है। इसमें मुखिया प्रत्याशी वीरेंद्र चौपाल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में तिलकेश्वर ओपी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है जिसकी जांच की जा रही है। एसएसपी बाबू राम ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि बूथ पर मारपीट और उपद्रव के बाद बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी को घटनास्थल पर भेजा गया है। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।एसएसपी ने बताया कि उपद्रव का मुख्य अभियुक्त मिथिलेश यादव और उसकी पत्नी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए बिरौल एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि तिलकेश्वर ओपी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि तिलकेश्वर ओपी में तत्काल प्रभाव से एसआई अजीत कुमार की पदस्थापना की गई है।