bollywoodentertainment
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शंखों की ध्वनि और मंत्रोच्चारण के बीच पहनाई जयमाला
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शंखों की ध्वनि और मंत्रोच्चारण के बीच पहनाई जयमाला

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शंखों की ध्वनि और मंत्रोच्चारण के बीच पहनाई जयमाला
अंकिता और विक्की की जयमाला का ये वीडियो बेहद भव्य हैं जिसमें इस जोड़े ने कई शंखों
और मंदिर की घंटियों की गूंज के बीच सैकड़ों दीपकों की आरती के साथ एक दूसरे को जयमाला पहनाई।
इसके बाद उन्होंने स्टेज पर खड़े होकर ही पूजा भी की। दुल्हन के आउटफिट में अंकिता सुनहरी परी जैसी दिख रही हैं।
उन्होंने गोल्डन कलर का शादी का जोड़ा पहना है विक्की ने पहले अंकिता के गले में माला पहनाई और
इसके बाद अंकिता ने विक्की को वरमाला पहनाई। इस दौरान अंकिता स्टेज पर ही खुशी की वजह से नाचती नजर आईं।
इस दौरान लगातार स्टेज पर शंख और घंटियां बजती ही रहीं।