दूल्हा निकला नशेड़ी दुल्हन ने फेरे लेने से किया इनकार
दूल्हा निकला नशेड़ी दुल्हन ने फेरे लेने से किया इनकार
दूल्हा निकला नशेड़ी दुल्हन ने फेरे लेने से किया इनकार
ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते बरातियों की यह तस्वीर बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र
के गांव अलीपुर चितसोना की है। जहां बीती रात हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र से बीबीनगर के
गांव अलीपुरा चितसोना में बारात आयी थी। बताया जा धूमधाम से विवाह की रस्में शुरू हुई। फेरों की तैयारियां चल रही थी कि दूल्हे के नशे में होने की जानकारी दुल्हन तक पहुंच गई। देखते ही देखते उल्लास का माहौल तनाव में बदल गया और दुल्हन बनी युवती ने नसेड़ी युवक के साथ सात फेरों से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं परिजनों ने बारात व दूल्हे को बंधक बना लिया। काफी देर की गहमागहमी के बाद मामला नही सुलझा तो परिजनों ने पुलिस को बुलाया और पुलिस दूल्हे व बारातियों को थाने ले आई। दोनो पक्षो के बीच घंटो बातचीत चली, लेकिन मामला नही सुलझा। आखिरकार दूल्हा पक्ष द्वारा सगाई सहित अन्य रस्मों पर लड़की पक्ष द्वारा किया गया खर्च लौटाया गया। और बारात को बिना दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा।