BIHARCrime

मुस्लिम टीचर में गीता से की अमानवीयता बैग में रखी थी श्रीमद्भगवत गीता और माला

मुस्लिम टीचर में गीता से की अमानवीयता बैग में रखी थी श्रीमद्भगवत गीता और माला

मुस्लिम टीचर में गीता से की अमानवीयता बैग में रखी थी श्रीमद्भगवत गीता और माला

गया शहर के बागेश्वरी रोड स्थित सेंट्रल स्कूल-1 के एक छात्र ने स्कूल की एक टीचर पर आरोप लगाया है।
बच्चे का कहना है कि उसके बैग में श्रीमद्भगवत गीता और माला रखी थी। चेकिंग के दौरान टीचर ने इसे
देखा तो निकालकर डस्टबिन में फेंक दिया। एक स्थानीय राजनीतिक संगठन के सदस्य द्वारा बच्चे से बातचीत करके उसके आरोपों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो के सामने आते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। तुरंत ही पटना क्षेत्रीय कार्यालय को सूचना दी गई, जहां से एक टीम जांच के लिए पहुंची। टीम ने फौरी तौर पर मामले की जांच की है। शेष जांच कल होगी। मामले में अभी तक बच्चे या उसके अभिभावक द्वारा स्कूल में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गई है। वीडियो में क्लास-4C का छात्र बता रहा है कि वह अक्सर अपने स्कूल बैग में गीता और माला लेकर जाता था। दो दिन पहले उसकी टीचर ने सभी लड़कों के बैग चेक किए। चेकिंग करने के दौरान जब मेरे बैग से गीता व माला निकली तो टीचर ने गुस्से में आकर उसे डस्टबीन में फेंक दिया। बच्चे के अनुसार टीचर दूसरे धर्म की हैं। वीडियो सामने आने के बाद देर शाम प्रभारी प्राचार्य आमना खातून ने बताया कि वरिष्ठ अफसर जांच कर रहे हैं। जो भी फैक्ट मिलेगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जिस टीचर पर आरोप है, वह इसी साल स्कूल खुलने के बाद से पार्ट टाइम जॉब कर रही हैं। मीडिया ने इस मामले में स्कूल के शिक्षकों से बात की है। एक शिक्षक ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि टीचर पर लगाए गए आरोप गलत हैं। स्कूल में वह जितने दिन से हैं, उनका व्यवहार बहुत अच्छा रहा है। आरोप लगा रहे बच्चे के मां-बाप को बुलाया गया था, पर वह नहीं आए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close