BulandshahrSpecial

74 वर्षीय जितेंद्र मित्तल बना दूल्हा 42 वर्षीय मीना दो बच्चों की मां बनी दुल्हनिया

74 वर्षीय जितेंद्र मित्तल बना दूल्हा 42 वर्षीय मीना दो बच्चों की मां बनी दुल्हनिया

74 वर्षीय जितेंद्र मित्तल बना दूल्हा 42 वर्षीय मीना दो बच्चों की मां बनी दुल्हनिया

वृद्ध दूल्हे ने अपनी शादी में जमकर लगाए ठुमके
बुलंदशहर मंगलवार को शिकारपुर नगर की अग्रवाल धर्मशाला में
74 वर्षीय जितेंद्र मित्तल बना दूल्हा ।
बरेली की मीना 42 वर्ष बनी दुल्हनिया इस अनोखी शादी में नगर के संभ्रांत लोग शादी में हुए शरीक। इस शादी में सभी तरह की रस्में निभाई गई शादी के जश्न में नगर के लोग हुए शामिल शादी में पहुंचे किन्नरों को मुंह मांगी बधाई दी गई किन्नरों ने बज रही शहनाई पर जमकर नाच गाने पर मचाया धमाल नगर वासियों ने वृद्ध दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर 74 वर्षीय पति पत्नी का हुआ मिलन आपको बता दें कि दुल्हन अपने साथ दो बच्चों को लेकर भी आई है जोकि दुल्हन दो बच्चों मां है। मेरठ की एक वैवाहिक संस्था ने दोनों का कराया मिलन वैवाहिक जीवन की 74 वर्षीय दूल्हा एवं 42 वर्ष की दुल्हनिया आज से करेंगे नए दंपति जीवन की शुरुआत इस अनोखी शादी की शिकारपुर नगर में चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं। वृद्ध दूल्हा ने अपनी शादी में जमकर लगाए ठुमके । शादी में पहुँचे लोगों को कराया जलपान दूल्हा दुल्हन को लोगों ने गिफ्ट भेंट कर दिया आशीर्वाद इस अवसर सैकड़ो लोग हुए शामिल।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close