सरकारी दहेज़ के लालच में भाई ने बहन से रचाई शादी
सरकारी दहेज़ के लालच में भाई ने बहन से रचाई शादी
उत्तर प्रदेश से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है.
फिरोजाबाद जिले में कुछ ऐसा हुआ है, जिस पर कोई भी आसानी से यकीन नहीं कर सकता है.
बताया जा रहा है कि यहां हाल ही में हुए एक सामूहिक विवाह समारोह में एक
भाई-बहन ने सात फेरे ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को
फिरोजाबाद के टूंडला में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन हुआ
था, इसमें नगर पालिका टूंडला, ब्लाक टूंडला व ब्लॉक नारखी के 51 जोड़ों
ने एक साथ जीवन बिताने की कसमें खाई. लेकिन इस सामूहिक विवाह
कार्यक्रम में एक ऐसा जोड़ा भी था, जो रिश्ते में भाई-बहन थे. दोनों
ने रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों
ने यह काम सरकार से मिलने वाले रुपयों व सामान के लालच में किया.
इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने सामूहिक विवाह
कार्यक्रम में भाई-बहन की शादी की तस्वीर व वीडियो देखी.
जैसे-तैसे यह बात प्रशासन तक पहुंच गई और अधिकारी हरकत
में आ गए. टूंडला के खंड विकास अधिकारी ने युवक के खिलाफ
एफआईआर दर्ज करवाई है. शुरुआती जांच में फर्जीवाड़े
के चार मामले सामने आये है. उधर, विवाह के लिए
जोड़ों का सत्यापन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ
भी एक्शन लिया जा सकता है.