BengalCrime

डोला सेन के बयान पर रूपा गांगुली का आया जवाब उन्हें शायद मेरी एक्टिंग पसंद है-रूपा गांगुली

डोला सेन के बयान पर रूपा गांगुली का आया जवाब उन्हें शायद मेरी एक्टिंग पसंद है-रूपा गांगुली

डोला सेन के बयान पर रूपा गांगुली का आया जवाब उन्हें शायद मेरी एक्टिंग पसंद है-रूपा गांगुली

बीरभूम हिंसा के बाद भाजपा सांसद राज्यसभा में रोने लगी थी। इसके बाद सदन को 10 मिनट के लिए स्थगित किया गया था। इसपर, सेन ने गांगुली पर सदन में ‘ड्रामा’ करने के आरोप लगाए थे।समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में गांगुली ने कहा, ‘उन्हें शायद सदन में बोलने से ज्यादा मेरी एक्टिंग पसंद है। वे वरिष्ठ राजनेता हैं… वे शायद मुझसे ज्यादा जानती हैं। यह ठीक है… मैं इतना ही कर सकती हूं। अगर उन्हें लगता है कि मैं ऐसी डरावनी घटना पर ड्रामा कर रही हूं, तो मैं इसके बारे में क्या कह सकती हूं।’ कई भाजपा नेताओं ने गांगुली का राज्यसभा का वीडिया साझा किया था, जिसमें वे रोती हुई नजर आ रही हैं।

नेत्री ने कहा था, ‘हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं। वहां सामूहिक हत्याएं हो रही हैं, लोग जगह छोड़कर भाग रहे हैं… राज्य अब रहने लायक नहीं रह गया है।’ डोला सेन ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और इसे ड्रामा बताया उन्होंने कहा ‘उन्होंने रोना भी शुरू कर दिया। हम सभी जानते हैं कि वे बड़ी एक्ट्रेस हैं, उन्होंने महाभारत की द्रौपदी के किरदार में यह दिखाया है। वहीँ ‘हाईकोर्ट ने शुक्रवार को बीरभूम मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close