BangaloreSpecial

जन्मदिन पर पिता ने बेटे को दिया चांद का टुकड़ा 2 साल का बच्चा बना चांद पर जमीन का मालिक

जन्मदिन पर पिता ने बेटे को दिया चांद का टुकड़ा 2 साल का बच्चा बना चांद पर जमीन का मालिक

जन्मदिन पर पिता ने बेटे को दिया चांद का टुकड़ा 2 साल का बच्चा बना चांद पर जमीन का मालिक

बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत सतना के अभिलाष मिश्रा ने
अपने 2 वर्ष के बेटे अव्यान को चांद पर एक एकड़ जमीन खरीद कर गिफ्ट की है.
बुधवार 15 दिसम्बर को अव्यान 2 वर्ष का हो गया, इस अवसर पर अभिलाष ने अपने बेटे को यह नायाब तोहफा दिया. अभिलाष के इस गिफ्ट से उनके माता पिता भी बेहद खुश हैं. पत्नी श्वेता की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं है. अभिलाष का कहना है कि हमने अपने चांद से बेटे को चांद पर जमीन दी है. यह हमारे लिए बेहद गौरवपूर्ण है. इस जमीन के दस्तावेज अव्यान के जन्मदिन के दिन 15 दिसम्बर से ही अस्तित्व में आये हैं. जमीन के अधिकार पत्र के साथ बेटे को चांद पर सिटिजनशिप भी मिली है. बच्चे के पिता अभिलाष ने बताया कि बेटे का जन्मदिन आने वाला था. इसी बीच ऑफिस में बैठे-बैठे पता चला कि लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं. ऑनलाइन पता लगाना शुरू किया तो मालूम हुआ कि यूएसए की लूना सोसाइटी चांद पर जमीन बेचती है. संपर्क किया तो लूना सोसायटी ने चांद पर उपलब्ध जमीन की 10 साइट्स के बारे में जानकारी भेजी. उनमें से हमने वह साइट चुनी जो चांद की डार्क साइट में नहीं थी. इन्हीं में से एक एकड़ जमीन हमने पसन्द की और भुगतान कर दिया. कंपनी ने रजिस्ट्रेशन पेपर, सर्टिफिकेट, सिटिजनशिप सर्टिफिकेट समेत कई दस्तावेज भेज दिए हैं. अभिलाष ने बताया कि वे सरप्राइज देना चाहते थे. इसलिए उन्होंने चांद पर बेटे के लिए जमीन खरीदने के बारे में अपनी पत्नी को भी नहीं बताया. उसके दूसरे जन्मदिन के दिन 15 दिसम्बर को जब उन्होंने डाक्यूमेंट्स निकाले तो घर के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जिन्होंने यह जमीन खरीदी है शायद वह चांद पर न जा पाएं, लेकिन जिस तरह से दुनिया और विज्ञान तरक्की कर रहे हैं उससे यह उम्मीद है कि इनका बेटा या उसका बेटा चांद पर जरूर जाएगा.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close