मध्य प्रदेश

अजब एमपी की गजब वायरल वीडियो, इस ऑटो वाले की ड्राइवरी देख पुलिस भी हैरान है…

ये मध्य प्रदेश है और ये मध्य प्रदेश की परिवहन सेवा...जिस टेंपो में आठ लोग बैठ सकते हैं उस टेंपो में तकरीबन 50 लोग सवार हैं...आगे से देखने पर ही आप इसे टेंपो कह सकते हैं...पीछे से देखने पर तो पता ही नहीं चल रहा है...बच्चे, बुजुर्ग, महिला, नौजवान हर कोई इस टेंपो पर सवार है...वहीं जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसे जब्त कर लिया

 

 

 

देखा आपने ये मध्य प्रदेश है और ये मध्य प्रदेश की परिवहन सेवा…जिस टेंपो में आठ लोग बैठ सकते हैं उस टेंपो में तकरीबन 50 लोग सवार हैं…आगे से देखने पर ही आप इसे टेंपो कह सकते हैं…पीछे से देखने पर तो पता ही नहीं चल रहा है…बच्चे, बुजुर्ग, महिला, नौजवान हर कोई इस टेंपो पर सवार है…वहीं जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसे जब्त कर लिया…हालांकि पुलिस अधिकारी भी ये बात मान रहे हैं कि इस टेंपो के जब्त होने से समस्या का समाधान नहीं होगा…बल्कि परिवहन तंत्र को सुधारना होगा…

फिलहाल मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाके अलीराजपुर में परिवहन का काफी समस्या है…ऐसे में आदिवासी और स्थानीय लोग जान को जोखिम में डालकर सफर किया करते हैं…ऐसी बात नहीं है कि इसके बारे में किसी को पता नहीं है…बल्कि हर एक जनप्रतिनिधि को इसकी जानकारी है…लेकिन इसके बावजूद परिवहन तंत्र सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है…आपको जानकर हैरानी होगी कि मध्य प्रदेश जैसे राज्य में सरकारी बसें नहीं चलती…इसके पीछे प्राइवेट बस मालिकों की मजबूत लॉबी को जिम्मेदार माना जाता है…कोई भी सरकार इन बस मालिकों के खिलाफ जाने का साहस नहीं जुटा सकती…हालांकि इस वायरल वीडियो के लिए परिवहन विभाग को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है…और ये वीडियो दशहरा के दौरान का बताया जा रहा है…आपको बता दें कि आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले में ग्रामीण परिवहन की कोई सुविधा नहीं है…जिसके चलते ग्रामीणों के पास भी कोई विकल्प नहीं है…कई बार ऑटो चालक हो या जीप चालक हो उनके ग्रामीणों से विवाद भी होते हैं…ग्रामीणों को विठाना उनकी मजबूरी है…तो उसी ओवरलोड वाहन में बैठ सफर करना ग्रामीणों की मजबूरी है…फिर भी ओवरलोड सवारियां बैठाना एक अपराध है और पुलिस ने कार्रवाई भी की है…लेकिन सवाल यहाम पर सरकार के लिए है कि वह आदिवासी इलाकों में कब ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू करेगी ताकि इस प्रकार की हादसे को दावत देती तस्वीरें दुबारा देखने को ना मिलें..

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close