
दबंग भतीजे चाचा के मकान को कब्जाने का रहे प्रयास, पुलिस नही कर रही मदद
कानपुर- मकान को कब्जाने के लिए दबंग भतीजों ने चाचा पर हमला कर दिया बीच-बचाव
करने आये चचेरे भाई को भी नहीं बख्शा उसे छत से फेककर जान से मारने की कोशिश की।
दबंगो ने सगे चाचा के परिवार पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से वार किया।
चाचा के परिवार के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। वहीं, पीड़ित का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई, जिसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री और यूपी पुलिस को ट्वीट कर अपनी व्यथा बतायी जिसके बाद थाना पुलिस पीड़ित के घर तो पहुँची, लेकिन खानापूर्ति करके वापस लौट गई पीड़ित परिवार दबंगों के नंग नाच से सहमा हुआ है और न्याय की गुहार लगा रहा है। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में हड़कंप का माहौल है।