Crimekanpur

376 पॉक्सो का कोर्ट से फरार आरोपी गिरफ्तार

376 पॉक्सो का कोर्ट से फरार आरोपी गिरफ्तार

376 पॉक्सो का कोर्ट से फरार आरोपी गिरफ्तार

कानपुर देहात पुलिस ने आजमगढ़ निवासी पवन गौतम को पॉस्को
और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था वह कानपुर नगर के कल्यानपुर मसवानपुर में किराए के मकान में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था । आरोप था कि वो कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में उंसने अपने रिश्तेदार की नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था । जिनकी शिकायत पर पुलिस ने उसको कल्यानपुर से गिरफ्तार जेल भेज दिया था । लगातार आ रहे तारीख पर उसको डर था कि कोर्ट उसकी कही सज़ा ना सुना दी । इसके डर से वो 29 नवम्बर को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हो गया था । फरार होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हडक़ंप में मचा । और उसकी तलाश में जिले में लगातार छापेमारी की जाने लगी पर वो पुलिस के हाथ ना आया । इस लापरवाही के चलते कानपुर देहात एसपी केशव चौधरी ने लापरवाह पुलिस वाले को सस्पेंड करते हुए उस पर मुकदमा भी दर्ज करवा दिया । पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया । पर पुलिस के लिए ये फ़ास बन गया वो इस लिए की 2 नम्बर को भी एक आरोपी कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था ।तब से लेकर अब तक पुलिस विभाग में कानपुर देहात पुलिस की फजीहत हो रही थी कि चंद लापरवाह पुलिस वालों के चलते पूरे जिले की पुलिस पर सवाल खड़े हो गए थे । पर अब जाकर पुलिस को राहत मिली है । पास्को 376 के फरार आरपी पवन गौतम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा और प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close