ChattisgarhCrime

कलयुगी मां की करतूत आई सामने मां ने नवजात को कुत्तों के पिल्लों के साथ छोड़ा

कलयुगी मां की करतूत आई सामने मां ने नवजात को कुत्तों के पिल्लों के साथ छोड़ा

कलयुगी मां की करतूत आई सामने मां ने नवजात को कुत्तों के पिल्लों के साथ छोड़ा

छत्तीसगढ़ के मुंगेली शहर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है.
जहां पर एक मां अपनी नवजात बच्ची को कुत्ते के बच्चों संग छोड़कर चली गई. ग्रामीणों ने
बच्चे को देखकर कुत्ते के मुंह का निवाला बनने से बचा लिया. इस घटना के सामने आते ही मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. अब पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. गांव वालों ने बताया कि नवजात रात भर कुत्ते के पिल्लों के साथ रही, लेकिन उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. यह मामला लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सारीसताल का है. जहां एक दिन के नवजात बच्चे को किसी अज्ञात ने गांव के बीच पैरावट में कुत्तों के बच्चों के बीच फेंक दिया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोरमी पुलिस को दी. एएसआई चिंताराम बिंझवार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. इस मामले में लोरमी पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम सारीसताल में एक नवजात शिशु पाया गया है, जो महज एक दिन का है. डॉक्टरों ने मुंगेली चाइल्ड केयर रिफर कर दिया है. इस मामले में अभी तक किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया. अभी छानबीन जारी है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि यह बच्चा किसका है. रात भर बच्ची पिल्लों के साथ रही. उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close