
यूपी के उन्नाव एक गांव में रहने वाली अंशु सिंह
उर्फ सुमन उम्र करीब 20 वर्ष ग्राम पंचायत परेदां मजरा नयाखेड़ा गांव के रहने वाली
जिसके चलते आए दिन अंशु सिंह उर्फ सुमन का चक्कर एक प्रशांत सिंह से चल रहा था
सुमन का विवाह उसके पिताजी ने किसी दूसरे गांव में तय कर दिया था तभी विवाह की
जानकारी प्रशांत सिंह को मिली तो प्रशांत सिंह ने यह सुनते ही अंशु सिंह उर्फ सुमन को फोन किया कि अगर तुमने किसी के साथ शादी की तो हम आपका वीडियो वायरल कर देंगे और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे व जान से मारने की धमकी भी ,, जिसके चलते अंशु सिंह उर्फ सुमन बहुत डर गई उसने अपनी पूरी आपबीती पिताजी से बताई, जब कुछ दिन बीत गए तो सुमन के पिता कैलाश सिंह अपने परिवार के साथ शनिवार को एक कार्यक्रम में गांव मौलाबाकीपुर चले जाते है। जिसके चलते प्रशांत सिंह शंकरपुर गांव से अपनी गाड़ी से वह अंशु सिंह उर्फ सुमन के घर आता है जब लड़की की बहन आ जाती हैं उसको सक होता है कि कोई घर के अंदर है तो वह अपने वह पिताजी को फोन कर देती है उसके पिताजी पहुँचकर अपने घर में देखते हैं कि लड़की और लड़का अंदर से दरवाजा बंद किए हैं लड़की के पिता 112 डायल कर देते हैं तभी वहां पर पहुंचती है पुलिस तभी प्रशांत सिंह को पुलिस माखी थाना ले जाती है और बंद कर देती है। पीड़ित का यह कहना है कि मैं शादी करूंगी तो प्रशांत सिंह से ही करूंगी और मुझे न्याय चाहिए