
शिवराज ने अखिलेश यादव के लिए मजे और कहा पहले चाचा और फिर पापा को ठगा
बलिया में जन विश्वास यात्रा के रथ पर सवार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
जी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि जनता का विश्वास बीजेपी में है. योगी और मोदी के साथ है.
मोदी और योगी का मतलब बम्पर जीत. पिछले चुनाव से भी ज्यादा सीटें और बड़ी जीत हासिल करेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव के विजय रथ यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले पिता को फिर चाचा और अब जनता को ठगने निकले हैं. जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है. बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर उन्होंने क्यों नहीं बनवाया. ये सौभाग्य बीजेपी को मिलना था. कांग्रेस पर हमला करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी बाबा त्रिपुंड लगा रहे हैं. प्रियंका गंगा नहा रही हैं. सपा सरकार के घोटालों की जांच शुरू कर दी गई है. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रियंका जो कहती हैं उसे कांग्रेस शासित राज्यों में पहले लागू करें. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कहा था कि प्रदेश के सभी किसानों का कर्जा माफ करेंगे. उन्होंने कुछ भी माफ नहीं किया. उनकी सरकार भी चली गई. जनता उनके झांसे में नहीं आएगी. मोदी जी के साथ रहेगी और योगी जी के साथ रहने वाली है.