
नितिन गडकरी ने जनता को दिया वचन यूपी में अमेरिका जैसी सड़कें बनेंगी
जौनपुर में 1123 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन राष्ट्रीय राजगमार्गों का
शिलान्यास करते हुए नितिन गडकरी ने दावा किया है कि अगर प्रदेश में योगी
आदित्यनाथ दोबारा चुनकर आते हैं तो प्रदेश की सड़कों को अमेरिकन स्टैंडर्ड का बनाया जाएगा। गडकरी ने यह भी कहा कि मैं केवल बोलता नहीं हूं, करके दिखाता हूं। उन्होंने कहा कि योगी जी ने यूपी से गुंडाराज को उखाड़ फेंका है। उन्होंने यूपी को नई पहचान दिलाई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों से कहा कि मैं आपको वचन देता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि यूपी की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड ही नहीं, बल्कि अमेरिका जैसी होंगी। मैं झूठ नहीं बोलता, करके दिखाउंगा। हालांकि इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने जनता से एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ को जिताकर भेजने की अपील की। केंद्रीय मंत्री के दावे ने यूपी की सियासत में हलचल तेज कर दी है।इस पर मंत्री के बयान की चर्चा हो रही है।पथ परिवहन और राजमार्ग को बेहतर बनाने की दिशा में मंत्री ने अपनी घोषणा पर राशि की उपलब्धता जैसे सवालों का भी जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पास मंत्रालय भी ऐसा है, जहां पैसों की कोई कमी नहीं है। प्रदेश मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन हम देते-देते नहीं थकेंगे।