Fatehpur

जिला अस्पताल में कोरोना मरीज़ मिलने से हड़कम्प

जिला अस्पताल में कोरोना मरीज़ मिलने से हड़कम्प

फतेहपुर:जिला अस्पताल में कोरोना मरीज़ मिलने से हड़कम्प कोरोना के जिस तरह मजीज़ो के बढ़ने का शिलशिला शुरू हुआ है उससे आम जन मानस डर साफ देखा जा सकता है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का है जब एक कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर ट्रामा सेंटर के अंदर घुस गया और डॉक्टरों को रिपोर्ट दिखाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। उसके बाद डॉक्टरों में भी हड़कंप मच गया और डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ ट्रामा सेंटर छोड़कर बाहर निकल गया। जिससे स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बाधित हो गईं और ट्रामा सेंटर में मौजूद लोगों को भी पुलिस ने बाहर निकाल दिया ट्रामा सेंटर पूरी तरह से सील कर दिया गया। ट्रामा सेंटर सील करने के बाद इमरजेंसी आने वाले मरीज को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही ट्रामा सेंटर में मौजूद तीमारदार से जब बातचीत की गई तो उसका कहना था की हम यहाँ मरीज को दिखाने आये थे लेकिन मालुम चला की यहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गया है। जिसके बाद हमलोगों को बाहर कर दिया गया है। वहीँ इस मामले में ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ ए के सचान ने बताया की कोरोना पॉजिटिव मरीज अंदर बैठा हुआ है और 20 मिनट इमरजेंसी में घूमता रहा लेकिन बताया नहीं की वह पॉजिटिव है। जब उससे बीमारी के पेपर मांगे गए तो मालुम चला की वह कोरोना पॉजिटिव है। यह कानपुर रीजेंसी में ट्रिटमेंट ले रहा था और 20 मिनट तक इमरजेंसी में घूमता रहा है इमरजेंसी सेवा बंद करा दी गई है।सेनिटाइज करने के बाद सेवा चालू कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close