
प्रदेश में नहीं थम रहा लव जिहाद का खेल, एक और नाबालिक बनी लव जिहाद का शिकार
शादीशुदा पूर्व पड़ोसी शादी का झांसा देकर 13 वर्षीय किशोरी को ले गया,
जहां वह निकाह के लिए दबाव डाल रहा था। चार दिन से रिपोर्ट दर्ज कराने के
लिए स्वजन थाने और चौकी के चक्कर काट रहे थे। मामले की जानकारी होने पर बजरंगदल कार्यकर्ता थाने पहुंचे व कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित को दबोचा है।बाबूपुरवा खटिकाना निवासी मजदूरी करने वाले परिवार के पड़ोस में चार साल पहले शाहिद नाम का युवक रहता था। निकाह करने के बाद वह पत्नी के साथ मछरिया में रहने लगा, लेकिन उसका आना जाना यहां रहता था। शाहिद ने पत्नी से तलाक होने की जानकारी देकर पड़ोसी की 13 वर्षीय बेटी को प्रेमजाल में फंसाया। चार दिन पहले वह उसे घर में अकेला पाकर शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया। जहां उसने किशोरी से कहा था कि तुम मतांतरण मत करना,लेकिन हम दोनों शादी करेंगे।झांसे में आई किशोरी उसके साथ तीन दिन से रह रही थी। इधर स्वजन तलाश करने के बाद आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने और चौकी में चक्कर काट रहे थे। इस बीच मोहल्ले वालों ने बजरंगदल कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। पीडि़त परिवार जिला संयोजक बजरंगदल दिलीप कुमार से मिला। इसके बाद वह लोग थाने पहुंचे। जहां कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा हुआ। कुछ ही देर में पुलिस ने एनएलसी चौकी के पास से आरोपित शाहिद को दबोचा।उसकी निशानदेही पर पुलिस किशोरी को थाने लेकर आयी। जहां किशोरी ने पूछताछ में बताया कि पहले शादी करने की बात कही थी, लेकिन दो दिन से निकाह करने के लिए दबाव डाला जा रहा था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित शाहिद पहली पत्नी तलाक नहीं हुआ है। थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि किशोरी को डाक्टरी के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।