मां ने खिलाई योगी को दही चीनी आशीर्वाद लेकर लौट गए सीएम योगी
मां ने खिलाई योगी को दही चीनी आशीर्वाद लेकर लौट गए सीएम योगी

मां ने खिलाई योगी को दही चीनी आशीर्वाद लेकर लौट गए सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ का तीन दिवसीय यमकेश्वर दौरा परिजनों, ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों के लिए यादगार रहेगा। बृहस्पतिवार को यूपी लौटते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां सावित्री देवी के हाथों दही चीनी खाई और पैर छूकर आशीर्वाद लिया।मां ने भी बेटे को लोक कल्याण के लिए समर्पित होकर काम करने का आशीर्वाद दिया। बता दें की योगी आदित्यनाथ संयास ग्रहण करने के बाद दो से तीन बार ही मां का हालचाल जानने के लिए गांव आए थे।
यूपी की कमान संभालने के बाद वह पहली बार गांव आए।लोगों का कहना है कि यमकेश्वर के लाल योगी आदित्यनाथ के यूपी जैसे बड़े प्रदेश की दोबारा सत्ता संभालने पर सभी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बृहस्पतिवार सुबह सीएण योगी चार बजे से पहले उठ गए थे। वर्ष 1999 में वह छोटे भाई शैलेंद्र मोहन और वर्ष 2013 में सबसे छोटे भाई महेंद्र की शादी में शामिल होने के लिए गांव पहुंचे थे।