उंगलियों से ही खुद गई नई बनी सड़क गुस्साए ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क का काम
उंगलियों से ही खुद गई नई बनी सड़क गुस्साए ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क का काम
उंगलियों से ही खुद गई नई बनी सड़क गुस्साए ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क का काम
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना पहासू क्षेत्र के गांव बलेन में घटिया सामग्री से
सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. स्थानीय लोगों ने घटिया सामग्री के चलते निर्माण कार्य को रोक दिया है और गुस्साए ग्रामीणों ने घटिया सामग्री से बन रही सड़क का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. ग्रामीणों की माने तो घटिया सामग्री के चलते बनाई जा रही सड़क 2 किलोमीटर लंबी बताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों की सांठगांठ से ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है. सड़क को स्थानीय लोग उंगली से ही वीडियो में तोड़ते नजर आ रहे हैं. इस घटिया निर्माण की पोल स्थानीय लोगों ने खोल दी है और काम को रुकवा दिया है. हालांकि जब स्थानीय लोगोंसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव में 2 किलोमीटर लंबी सड़क बनवाई जा रही है, लेकिन पुरानी सड़क के ऊपर ही जरा सी काली बजरी डालकर लाखों का बजट ठेकेदार हजम करने के मूड में है. लेकिन हम सब लोगों ने मिलकर इसकी जिला प्रशासन से शिकायत की है और निश्चित ही ऐसे भ्रष्टाचारी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई जिला प्रशासन करेगा. इसका वीडियो भी बना कर हमने सोशल मीडिया पर वायरल किया है, और मुख्यमंत्री को भी ट्विटर के माध्यम से इस वीडियो को भेजा है. अगर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री पाई जाएगी तो निश्चित तौर पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी यूपी के एक जिले में उद्घाटन के दौरान नारियल फोड़ते ही सड़क टूट गई थी