bollywoodentertainment

रोहमन संग टूटा सुष्मिता का 3 साल का रिश्ता

रोहमन संग टूटा सुष्मिता का 3 साल का रिश्ता

रोहमन संग टूटा सुष्मिता का 3 साल का रिश्ता

सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल संग अपना 3 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया.
लेकिन प्यार रहेगा इस बात की गारंटी भी दे दी है
रोहमन संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा – हम दोस्ती से शुरुआत की थी और हम दोस्त रहेंगे.
रिश्ता नहीं रहा प्यार रहेगा. इस पोस्ट से साफ हो गया है कि अब सुष्मिता और रोहमन एक साथ नहीं हैं.
आपको बता दें कि सुष्मिता और रोहमन के बीच उम्र में 15 साल का अंतर है.
सुष्मिता सेन 46 साल की हैं तो वहीं रोहमन महज 30 साल के.
दोनों की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई. रोहमन सुष्मिता के फैन थे और
गलती से एक मैसेज का जवाब सुष्मिता ने दिया और बातों ही बातों में बात बढ़ती चली गई
ढाई साल लिव इन में रहने के बाद सुष्मिता और रोहमन ने अब ब्रेकअप कर लिया है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close