दुल्हन के लिए बर्फ़बारी से लड़ा दूल्हा दुल्हन को लेने जेसीबी लेकर पहुंचा दूल्हा
दुल्हन के लिए बर्फ़बारी से लड़ा दूल्हा दुल्हन को लेने जेसीबी लेकर पहुंचा दूल्हा

दुल्हन के लिए बर्फ़बारी से लड़ा दूल्हा दुल्हन को लेने जेसीबी लेकर पहुंचा दूल्हा
इस अनोखी शादी में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए ना घोड़ी ना कार लेकर गया बल्कि दूल्हे ने इसके लिए जेसीबी को चुना। हालांकि जेसीबी को चुनना दूल्हे की मजबूरी भी थी, क्योंकि क्षेत्र में तीन से चार फीट बर्फ गिरी हुई थी। मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के संगड़ाह से सामने आया है। यहां संगड़ाह गांव से एक बारात जेसीबी पर निकली। जिसके लिए दूल्हे पक्ष ने दो जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया। चूंकि, इलाके में भारी बर्फबारी के कारण बिजली गुल है, जिसके चलते शादी की रस्में भी बगैर बिजली के ही हुई।
बताया जा रहा है कि संगड़ाह से करीब 8 किलोमीटर दूर पहले जेसीबी से बर्फ हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो दूल्हा जेसीबी में ही बारातियों सहित दुल्हन लेने निकल पड़ा और इस दौरान विदाई के बाद बारात को वापस लौटने समय एक अन्य जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। बता दें कि संगड़ाह उपमंडल में कई जगहों पर दो से चार फुट तक बर्फ पड़ चुकी है। ग्रामीणों के मुताबिक संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग से भी बारात को रतवा के सौफर गांव तक पहुंचना था। ऐसे में जेसीबी मशीन में दूल्हे विजय प्रकाश, भाई सुरेंद्र, पिता जगह सिंह, भाग चंद व फोटोग्राफर को दूल्हन के घर ले जाया गया। लेकिन, वापसी में दुल्हन को लाने के लिए दूसरी जेसीबी की सेवाएं भी ली गई।