BarabankiFraud

ताला लगाकर कोटेदार हुआ फरार, पात्रों का राशन गया डकार

ताला लगाकर कोटेदार हुआ फरार, पात्रों का राशन गया डकार

ताला लगाकर कोटेदार हुआ फरार, पात्रों का राशन गया डकार

मूर्तिजीपुर गाँव में कोटेदार पर ग्रामीणों ने अंगूठा लगाने के बाद राशन ना देने का
आरोप लगाया ग्रामीणों के मुताबिक कई बार अंगूठा लगाने के बाद राशन नहीं दिया
ठीक उसी प्रकार इस बार भी सभी को राशन उपलब्ध ना होने की बात कहकर वापस कर दिया जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सप्लाई इंस्पेक्टर से किया। मौके पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर मामले की जांच में जुटे। दरअसल मामला बाराबंकी जनपद के तहसील हैदर गढ़ अंतर्गत मूर्तिजीपुर गांव का है जहां पर कोटेदार हनुमान प्रसाद पर ग्रामीणों ने राशन ना देने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार से परेशान होकर खाद्य सामग्री अन्य स्थानों से ले लिया जाता था लेकिन इस बार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अन्य सामग्री को ग्राम पंचायत में उपस्थित कोटेदार हनुमान प्रसाद के यहां सभी लोग उपस्थित हुए इसके बाद कोटेदार द्वारा सभी का अंगूठा लगवा लिया गया लेकिन राशन की उपलब्धता ना होने का कारण बताते हुए दूसरे दिन आने की बात कही जिसके बाद ग्रामीण कोटे की दुकान पर पहुंचे जहां पर कोटेदार की उपस्थिति नहीं पाई गई लिहाजा सभी ग्रामीण वापस लौट गए वहीं फिर सुबह आक्रोशित ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए इसकी सूचना हैदरगढ़ सप्लाई इस्पेक्टर आशुतोष सिंह को हुई सूचना मिलते हुए आनन-फानन में सप्लाई इंस्पेक्टर टीम के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की बात सुनते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर ने जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश ने बताया कि पात्रों के अंगूठा लगाने के बाद राशन नही दिया गया है इससे हम संबंधित विभाग से मांग करते है कि कोटा निरस्त करते हुए किसी अन्य को मुहैय्या कराया जाएं। ताकि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ ग्रामीण को मिल सकें।कोटेदार से परेशान ग्रामीण अन्य दुकान से राशन लेने पर है मजबूर

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close