
एसपी-आरएलडी की संयुक्त रैली में टूटी बैरिकेडिंग धड़ाम से नीचे गिरे नेता और कार्यकर्ता
किसान दिवास पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की अलीगढ़
जिले के इगलास में संयुक्त रैली हुई। इस रैली में आई भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दिया।
इसके चलते मंच पर पहुंचने से पहले ही कई नेता और कार्यकर्ता धड़ाम से नीचे गिर गए।
ऐसे में आस-पास खड़े लोगों ने नीचे गिरे नेताओं-कार्यकर्ताओं को उठाया। जयंत चौधरी ने रैली को संबोधित किया।जयंत ने खुशी जताते हुए कहा- ‘जितने लोग यहां है, उससे 10 गुना ज्यादा सड़क पर हैं, ये शुभ संकेत है।’ इतना ही नहीं, उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत राम राम के साथ की। जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि योगी राज मे उत्तर प्रदेश की हालत खराब हो गई है। सीएम योगी और पीएम मोदी मीडिया में कह रहे हैं कि किसान खुशहाल हैं। पीएम मोदी ने 2022 के लिए कहा था कि 7 साल में हम किसानों की आय दुगनी कर देंगे लेकिन आज तक कुछ ऐसा नहीं हुआ। इस बीच जयंत चौधरी ने रैली में आई भीड़ से सवाल पूछा कि ‘आप ही बताइए, क्या आप की आय दोगुनी हुई है? उन्होंने कहा कि किसान दिवस किसानों का दिन है। उन्होंने लोगों से पूछा कि जैसे कदम से कदम मिलाकर चौधरी चरण सिंह के साथ वे चलते थे, वैसे ही उनके साथ चलेंगे, उनका साथ देंगे। इस दौरान मंच से चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की आवाज उठी।