12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने मलाइका अरोड़ा को सुननी पड़ीं बातें
12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने मलाइका अरोड़ा को सुननी पड़ीं बातें

12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने मलाइका अरोड़ा को सुननी पड़ीं बातें
बोल्डनेस और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर चर्चा में रहती हैं, खासकर के अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को लेकर। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर लोगों के नजरिए पर बात की।मलाइका और अर्जुन को एक-दूसरे को डेट करते हुए काफी वक्त हो चुका है। दोनों के रिश्ते को लेकर अक्सर लोग उनकी ट्रोलिंग करते हैं, लेकिन मलाइका और अर्जुन इन सबका असर अपने रिशते पर नहीं पड़ने देते।मलाइका ने कहा, “औरतों के लिए तलाक या ब्रेकअप के बाद अच्छी जिंदगी होना बहुत जरूरी है..
.हमारे समाज में महिलाओं के रिलेशनशिप को लेकर अच्छी सोच नहीं रखी जाती। अपने से छोटे आदमी को डेट करना पाप समझा जाता है।”मलाइाक ने खुद को अपनी मां से कंपेयर करते हुए कहा, “मैं मेरी मां जैसी हूं, मेरे अंदर उनकी जैसी ही ताकत है। उन्होंने मुझे हमेशा अपनी शर्तों पर और आत्मनिर्भर होकर जिंदगी जीना सिखाया है।