एक दूजे के हुए रणबीर-आलिया संपन्न हुई दोनों की शादी
एक दूजे के हुए रणबीर-आलिया संपन्न हुई दोनों की शादी

एक दूजे के हुए रणबीर-आलिया संपन्न हुई दोनों की शादी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बंध गए हैं शादी के बंधन में.मुंबई के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। इससे पहले कपल की हल्दी, चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में हुई थीं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कपल शाम 7 बजे शादी के बाद घर के बाहर आकर मीडिया के सामने पति-पत्नी के रूप में पहली पब्लिक अपीयरेंस देंगे।कपल की शादी की रस्में मंगलवार (13 अप्रैल) से शुरू हो गई थीं। ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में ही रणबीर-आलिया की मेहंदी सेरेमनी हुई।
मेहंदी में रणबीर की मां नीतू कपूर, बुआ रीमा जैन, बहन रिद्धिमा और आलिया के पिता महेश भट्ट, बहन पूजा, शाहीन और भाई राहुल शामिल हुए। इनके अलावा करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन, करण जौहर, अनुष्का रंजन, श्वेता बच्चन, निखिल नंदा और अयान मुखर्जी समेत कुछ सेलेब्स भी मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे