कमर मटकाकर चलने पर उर्फी जावेद को किया गया ट्रोल ,कहा, ‘बेशर्मी की हद है!’
कमर मटकाकर चलने पर उर्फी जावेद को किया गया ट्रोल ,कहा, 'बेशर्मी की हद है!'

कमर मटकाकर चलने पर उर्फी जावेद को किया गया ट्रोल ,कहा, ‘बेशर्मी की हद है!’
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अब तक की सबसे बोल्ड वीडियो शेयर की हैl इसमें उन्हें साड़ी पहने कमर मटकाकर चलते हुए देखा जा सकता हैl उन्होंने यह रील यशराज फिल्म के एक गाने पर शूट किया हैl वीडियो शेयर करते हुए उर्फी जावेद में लिखा है, ‘गर्मी के यह रंगl’ इसके साथ उन्होंने एक दिल की इमोजी भी शेयर की हैlउर्फी जावेद ने यह वीडियो खबर लिखे जाने तक 4 घंटे पहले शेयर किया है, जिसे 71000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl
वहीं इस पर 13 सौ से अधिक कमेंट किए जा चुके हैंlवीडियो में उर्फी जावेद ने ब्लाउज और साड़ी पहन रखा हैl उनके बाल बंधे हुए हैंl उन्होंने मेकअप कर रखा हैl उन्होंने कानों में इयररिंग्स पहन रखी है और वह बहुत खूबसूरत लग रही हैlउर्फी जावेद का टोंड फिगर भी वीडियो में देखा जा सकता हैl वह कमर मटकाकर चलती हुई नजर आ रही हैl उर्फी जावेद की बोल्ड वीडियो पर फैंस ने ब्यूटीफुल, नाइस, वाओ, गॉर्जियस अमेजिंग और लव यू जैसे कमेंट किया हैl